डॉ. स्वामीनारायण पुरस्कृत
नई दिल्ली। विश्व होम्योपैथी दिवस पर केेंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद नाईक ने आयुष विभाग ने हीलवैल इंटरनेशनल लि. के हेल्थ केयर डिवीजन के प्रमुख डॉ. शिवांग स्वामीनारायण को पुरस्कृत किया। केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद व आयुष मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में संयुक्त रूप से होम्योपैथी पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. स्वामीनारायण के होम्योपैथी विज्ञान में उल्लेखनीय कार्यों के लिये यह सम्मान दिया गया। डॉ. स्वामीनारायण ने अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में पशुओं के स्वास्थ्य के लिये सूक्ष्म होम्योपैथिक साधन की रचना एक अवलोकन विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने वेटनरी होम्योपैथी में वृहद स्तर पर वैज्ञानिक अनुसंधान किया है। विशेष रूप से दुधारू पशुओं पर, जो आज तक शोध से अछूता था। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में 23 देशों के लगभग 2100 प्रतिभागी शामिल थे।