भोपाल। चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लि. भोपाल में डॉ. आर.के. सिंह रीजनल हेड पदस्थ हुए हैं। वे इसके पूर्व रायपुर में पदस्थ थे। एग्रोनॉमी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त डॉ. सिंह को उर्वरक उद्योग में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव है। भोपाल में पूर्व में पदस्थ श्री राकेश नागपाल का स्थानान्तरण दिल्ली स्थित कम्पनी के मुख्यालय में हुआ है।
Advertisements
- कृषक जगत द्वारा आयोजित इजराइल यात्रा की तैयारियां पूर्ण
- भरपूर पोषण का स्रोत कोरोमंडल एग्रीको का ‘औरा एक्सएल’