जैविक जोत फैला रहे श्री दुबे सेवानिवृत्त
नैगवां (कटनी)। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामसुख दुबे विगत दिनों अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बोहरीबंद में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपसंचालक कृषि श्री ए.पी. सुमन, सहायक संचालक कृषि श्री व्ही.जी. गोस्वामी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री जगपति प्रजापति, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, श्री ओंकार मिश्रा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के. गर्ग, कृषक एवं कृषक मित्र उपस्थित रहे।
कृषक श्री सुशील दुबे द्वारा अभिनन्दन पत्र पढ़ा गया। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त होने पर श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों, कृषकों के सहयोग एवं मीडिया के द्वारा निरन्तर प्रचार-प्रसार पर आभार व्यक्त किया।
नैगवां में रामसुख दुबे नि:शुल्क कृषकों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देते रहेंगे।