जैन इरीगेशन और बैंक ऑफ बड़ौदा में एमओयू
श्री जी.बी. भुयान (बांये) हेड (रूरल एंड एग्री बैंकिंग) बैंक ऑफ बड़ौदा तथा श्री अनिल जैन (दांये) वाईस चेयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर जैन इरीगेशन सिस्टम्स लि. एम.ओ.यू. का आदान- प्रदान करते हुए।
मुंबई। देश की अग्रणी सिंचाई उपकरण निर्माता कम्पनी जैन इरीगेशन तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य समझौता पत्र प्रतिपादित हुआ है। जिसके अनुसार जैन इरीगेशन के सिंचाई उपकरणों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय सहायता उपलब्ध करायेगा। उल्लेखनीय है कि जैन इरीगेशन सिस्टम्स लि. 1986 में स्थापित भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। कम्पनी के विश्व में विभिन्न स्थानों पर 30 उत्पादन संयंत्र स्थापित हैं।