जेके का रतन टमाटर लोकप्रिय
इन्दौर। विगत दिनों जेके सीड्स द्वारा शिवपुरी के ग्राम राजश्री में मेगा फील्ड डे आयोजित किया गया। कंपनी के श्री जी.एस. गुर्जर (आरएम) ने बताया कि जेके रतन टमाटर फल का वजन लगभग 100 ग्राम से अधिक, परिवहन क्षमता बहुत अच्छी, लम्बी दूरी तक लेकर के भी जायें तो भी कुछ फल में परिवर्तन नहीं आता। पर पौधा फल लगने की क्षमता अधिक होती है एवं फल का आकार भी एक जैसा होता है। आखिरी तोड़ाई तक एक समान उत्पादन, व्यापारियाों की पहली पसंद बन चुका है।