जिले में गौवंश का अधिक से अधिक बीमा कराने के निर्देश
अलिराजपुर। अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। इन वर्गो के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने कलेक्ट्रट सभा कक्ष में आदिम जाति कल्याण विभाग, पशु चिकित्या विभाग, कृषि विभाग, जल क्षेत्र प्रबंधन मिशन के अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री वर्मा ने कहा कि इन वर्गो के उत्थान के लिए दुधारू पशुओं का पालन करने, मुर्गी पालन, बकरी पालन को बढ़ावा दिया जाए। श्री वर्मा ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देश दिए है कि वे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पशु उपचार शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि ग्रामीणजन इस सुविधा अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इसके लिए मैदानी अमला शिविरों के आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से समन्वय करें। इस बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए डॉ. राजू रावत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जेएस डामोर, कार्यपालन यंत्री श्री एसएस गोड़, परियोजना संचालक आत्मा कृषि श्री डी एस मौर्य, जिला तकनीकी विशेषज्ञ जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन श्री पाटीदार सहित पशु चिकित्सा विभाग का ग्रामीण क्षेत्र का अमला मौजूद था।