जियोलाइफ का रक्तदान शिविर
इन्दौर। जियोलाइफ फाउण्डेशन द्वारा जियोलाईफ ग्रुप के पूर्व चेयरमेन स्व. श्री ओमप्रकाश लाहोटी की प्रथम पुण्यतिथि पर कृषि महाविद्यालय इन्दौर (राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जनवरी 2017 को किया गया।
कृषि महाविद्यालय इन्दौर परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 51 रक्तदान दाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कृषि महाविद्यालय इन्दौर की डीन डॉ. मृदुला बिल्लौरे एवं जियोलाइफ कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट श्री पी.के. अग्रवाल द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में जियोलाईफ कंपनी के समस्त स्टाफ, कृषक जगत के श्री सचिन बोन्द्रिया, कृषि महाविद्यालय के छात्र, प्रोफेसरगण एवं कंपनी से जुड़े वितरकों द्वारा रक्तदान किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में कृषि महाविद्यालय इन्दौर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. श्री खापेडिय़ा जियोलाइफ एग्रीटेक के जोनल मैनेजर श्री अशोक सिंह गौर, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. श्री राजेश पोरवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक छ.ग. श्री श्री राजेश सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (राजस्थान) श्री दिनेश शुक्ला, क्षेत्रीय विकास प्रबंधक श्री राजीव टिक्कू, सप्लाय चेन हेड श्री अरविन्दो घोस का सराहनीय सहयोग रहा।