Uncategorized

जल संरक्षण पर मिलेगी भागीरथ जल नायक की उपाधि

Share

बड़वानी। जिले की ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण का कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से विस्तृत पैमाने पर करवाया जा रहा है। सरपंचों को जल नायक की संज्ञा प्रदान की गई है। जो जल नायक श्रेष्ठ कार्य करेगा उसे भागीरथ जल नायक की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इस उपाधि के लिये कम से कम 1 करोड़ रु. की जनसहभागिता अपने क्षेत्र में कराना होगी। कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला जल संसद में उक्त जानकारी सीईओ मालसिंह ने बताया कि शीघ्र ही विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर भी जलाभिषेक सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। जो स्वयं सेवी संस्थाएं, अशासकीय संगठन जल अभिषेक अभियान में कम से कम 1 करोड़ मूल्य की जनसहभागिता करायेगा, उसे जिला स्तर पर जल सारथी उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इसमें रिच टू वेली, कंटूर टे्रंच एवं गली प्लग, पूर्व से मौजूद तालाब, चेकडेम, नाला बंधान या जल संग्रहण संरचनाओं का गहरीकरण जैसे कार्य करवाये जा सकते हैं। व्यक्तिगत गतिविधियों के तहत निजी और सामूहिक सिंचाई तालाब निर्माण, नदी-नालो के केंचमेंट क्षेत्र का उपचार, कुआ रिचार्ज, मेड़ बंधान, बोरी बंधान जैसे कार्य हो सकते हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *