Uncategorized

जल मंदिर का शुभारंभ

उज्जैन। ‘प्यासों को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का कार्य है और खाद बीज दवाई विक्रेता संघ का 12 वर्षों से लगातार प्याऊ लगवाना सराहनीय है। मैंने ऐसा विक्रेता संघ कहीं भी सक्रिय नहीं देखा है।’ उक्त उद्गार संयुक्त संचालक कृषि उज्जैन संभाग श्री डी.के. पाण्डे ने धानुका एग्रीटेक लि. एवं उज्जैन जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय दौलतगंज चौराहे पर संचालित की जाने वाले जल मंदिर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। संघ के सचिव संजय रघुवंशी ने बताया कि इस प्याऊ से प्रतिवर्ष तीन माह में लगभग एक लाख लीटर पानी प्यासों को पिलाया जाता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सर्वश्री लेखराज खत्री, उपाध्यक्ष जवाहर जैन, महेश गुप्ता, विनोद बजाज, मोहन राचवानी, सुरेन्द्र भाटी, लीलाधर निर्वाण, अभय दाता, विनय जैन, मनीष जैन (गांवड़ी), हरीश निर्वाणी, अरुण चौधरी महिदपुर, धर्मेश कटारिया, धानुका एग्रीटेक लि. के रीजनल मैनेजर जे.के. सिंह, श्याम शर्मा एरिया मैनेजर उज्जैन, एच.पी. यादव एरिया मैनेजर धार, एस.एन. गुर्जर एरिया मैनेजर रतलाम, सज्जन सिंह राजपूत एरिया मैनेजर देवास, किसान एकता मंच के संयोजक बाबूलाल रघुवंशी, भाजपा ग्रामीण मण्डल के उपाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह रघुवंशी सहित अनेक विक्रेतागण एवं स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित थे।

Advertisements