Uncategorized

चार आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना

भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी की नई पदस्थापना की गयी है। श्री पन्नालाल सोलंकी कलेक्टर श्योपुर को अपर सचिव मंत्रालय, श्री शेखर वर्मा कलेक्टर अलीराजपुर को उप सचिव मंत्रालय, श्री गणेश शंकर मिश्रा अपर कलेक्टर हरदा को कलेक्टर अलीराजपुर एवं श्री अभिजीत अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होशंगाबाद को कलेक्टर श्योपुर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन ने पद-स्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं।

प्रशिक्षण से लौटे 13 आईएएस पदस्थ
राज्य शासन द्वारा लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी से दूसरे चरण के प्रशिक्षण से लौटने पर वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारी की पद-स्थापना की गई है। उन्हें सहायक कलेक्टर से अनुविभागीय अधिकारी पद पर पदस्थ किया गया है।
सर्वश्री आदित्य सिंह नीमच से जतारा (टीकमगढ़), अंकित अस्थाना मंदसौर से पोहरी (शिवपुरी, अरूण कुमार विश्वकर्मा ग्वालियर से केवलारी (सिवनी), आशीष वशिष्ठ होशंगाबाद से गोहद (भिण्ड), अवि प्रसाद बालाघाट से बडऩगर जिला उज्जैन, लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ सीहोर से विजयपुर (श्योपुर), रिशव गुप्ता सिंगरौली से कुक्षी (धार), साकेत मालवीय सागर से जोबट (अलीराजपुर), श्री शीतला पटले गुना से पुनासा (खण्डवा), सुश्री तन्वी हुड्डा रतलाम से मैहर (सतना), सुश्री ऋजु बाफना सिवनी से नागदा (उज्जैन), सुश्री भव्या मित्तल सीधी से धार, क्षितिज सिंघल गुना से हरसूद (खंडवा)।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *