ग्रोमोर मैजिक का फसल प्रदर्शन
इन्दौर। कोरोमण्डल इन्टरनेशनल लि. द्वारा जिला शाजापुर के ग्राम जौंकर में आलू की फसल में ग्रोमोर मैजिक का प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोरोमण्डल इन्टरनेशनल के मार्केटिंग मैनेजर श्री अमित मिश्रा, श्री अशोक पाटीदार एवं लगभग 400 कृषक उपस्थित थे।
श्री मिश्रा ने संतुलित खाद प्रबंधन पर जोर देते हुए मिट्टी परीक्षण के लिए किसानों को प्रेरित किया। विभिन्न पोषक तत्वों सहित जिंक एवं सल्फर के महत्व की जानकारी दी। श्री पाटीदार ने समन्वित खाद प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ।