ग्रीन क्रॉस का विक्रेता सम्मेलन
इंदौर। विगत दिनों ग्रीन क्रॉस एग्रो केमिकल्स का वितरक विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमर सिंह परमार उज्जैन, श्री एस.पी. अग्रवाल इंदौर एवं कंपनी के डायरेक्टर श्री डी.एस.पटेल उज्जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कुछ नये उत्पादों सत्यदीप एग्रीटेक सीड्स, ग्रीन सुपर, मीरा कोल, वेलिड ट्रियल, लोटस, टेबजॉल, थॉर, ऑलआउट को प्रस्तुत किया गया। इन उत्पादों के बारे में श्री पटेल ने विस्तृत जानकारी दी। श्री शैलेन्द्र पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर ने आभार व्यक्त किया।