ग्रीन इंडिया का प्रशिक्षण शिविर
भोपाल। म.प्र. में कार्यरत कम्पनी ग्रीन इंडिया टेक्नालॉजी के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में किसानों तथा बेरोजगार युवाओं के लिए एसबीआई स्वीप मशीन, ग्रीन किसान कार्ड तथा पॉली हाऊस, नेट हाऊस का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में कम्पनी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजेश डहेरिया तथा छिंदवाड़ा जिला विकास केन्द्र के संचालक श्री सुजीत डहेरिया उपस्थित थे। इस शिविर कार्यक्रम में एसबीआई स्वीप मशीन का वितरण किया गया।
ग्रीन इंडिया टेक्नालॉजी द्वारा म.प्र. के हर जिले के किसान विकास केन्द्र खोलकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये जा रहे हैं तथा इन केन्द्रों पर किसानों को बैंकिंग, कृषि तथा किसानों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जायेगा।