Uncategorized

ग्राम वेदू में ग्राम उदय कार्यक्रम

(अर्जुन पटेल)
नरसिंहपुर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा तीन दिवसीय गांव के विकास हेतु ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीण परिवेश में कृषक के जीवनस्तर सुधार, प्रति व्यक्ति आय वृद्धि से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रोग्राम में अध्यक्ष सरपंच श्री जगदीश भाई पटेल, पं. नीरज देव पचौरी, जीतेन्द्र वेदुआ आजीविका विकास मिशन, आर.के. झारिया सेक्टर सुपरवाइजर, एम.एस. वेनल, शेर सिंह पटेल, के.सी.वशिष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कमल पटेल, सीताराम पटेल, शोभा भुडिया सहकारी बैंक, रामसेवक मेहरा, मल्थू चौधरी, हीरा ठाकुर, कामता साहू, जम्मन पटेल, तरवर पटेल पटवारी, शंकरलाल पारोची प्रधान पाठक, पार्वती तिवारी, गीता विश्वकर्मा, शान्ति शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रानू प्रजापति आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सरपंच श्री जगदीश भाई ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिट्टी प्रशिक्षण कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वानिकी प्रसार नवीन कृषि वैज्ञानिक पद्धतियों द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए कहा जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के गांव-गांव के विकास के बाद आज वे प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत बनाने के लिए पूर्ण वचनबद्ध हैं। इसी तर्ज पर हमें भी गांव के घर-घर जाकर सांकल खटखटाकर ग्रामीण वासियों को पानी एवं विद्युत के सदुपयोग की जानकारी देना है तथा इनका बिल समय-समय पर चुकाना है तथा नहरों एवं विद्युत की समस्त सामग्री का उचित रखरखाव में विभागों को सहयोग करना है। उन्होंने कहा सरकार कृषक को केवल विद्युत पानी की उचित मांग पूरी करे तो कृषक को सरकारी अमले से किसी भी चीज की जरूरत नहीं रहेगी चाहे वो बीमा, खाद, बीज, मुआवजा आदि क्यों न हो। क्योंकि कृषक देश का अन्नदाता है।

Advertisements