गोपालन खेती में जरुरी : श्रीमती गुप्ता
पिपलिया मंडी। गत दिनों कृषि उपज मण्डी प्रांगण में किसान संगोष्ठी, के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल एवं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कम्पनी द्वारा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीणा गुप्ता (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए जैविक खेती करने एवं गोपालन से कृषि में उपयोग विषय पर विस्तार से जानकारी दी। श्री कमलेश पटेल (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष) ने कृषकों को उन्नत तकनीक अपनाकर एवं संगठित होकर कृषि कार्य करनें की सलाह दी। कार्यक्रम में मण्डी के पूर्व अध्यक्ष श्री बंशीलाल पाटीदार भी उपस्थित थे। संगोष्ठी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का नया मॉडल सुप्रो मिनी ट्रक भी अतिथियों द्वारा लांच किया गया। कार्यक्रम में के.जे. एजुकेशन प्रतिनिधि जगदीश फरक्या पिपलिया मंडी, शरद पाटीदार नीमच एवं प्रकाश दुबे भोपाल एवं प्रगतिशील कृषक श्री नरेश सैनी सहित लगभग 100 कृषक उपस्थित थे।