गेहूं सायलों में भण्डारण व्यवस्था करने के निर्देश
इन्दौर। कलेक्टर श्री पी. नरहरि ने राज्य शासन के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग और विपणन संघ को रबी विपणन वर्ष 2017 में उपार्जित गेहूं की स्टील सायलों भण्डारण व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशानुसार गेहूं उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था सोलसिंदा, दर्जी कराडिय़ा, सांवेर, कुड़ामा, डकाच्या, गुरान, कदवाली खुर्द, जामोदी, मांगलिया, गुरानाखेड़ी, बिचोली मर्दाना, कैलोद करताल, पिवड़ाय, बाबल्याखुर्द, शिवनी, हातोद, बसान्द्रा, कांकरिया-बोर्डिया, जम्बूडी हप्सी, नागपुर और पालिया हैदर को स्टील सायलों से संबद्ध किया गया है। जिन नवीन समितियों को, जो 25 किलोमीटर से अधिक दूर है, जिन्हें स्टील सायलों से जोड़ा गया है। उनसे सम्बद्ध कृषकों को स्टील सायलों बरलाई तक गेहूं परिवहन के लिये राशि रूपये 25 प्रति क्विंटल परिवहन की प्रतिपूर्ति की जायेगी। उपार्जन एजेंसी मार्कफेड (विपणन संघ) के द्वारा इस पर होने वाला व्यय का भुगतान परिवहन मद से किया जायेगा एवं भारत सरकार से प्रतिपूर्ति प्राप्त की जायेगी।