गेहूं उपार्जन में किसानों को परेशानी न आए : श्री परिहार
देवास। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार गेहूं उपार्जन में किसानों को कोई समस्या न आने पाए। इसके लिए जिला प्रबंधक एवं अधिकारी उपार्जन प्रारंभ होने से पूर्व ही खरीदी केंद्रों का सतत भ्रमण करें एवं कमियों का तत्काल निदान करें।
उक्त निर्देश एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह परिहार राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा गेहूं उपार्जन 2017-18 के लिए गत दिनों जिले के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन सर्वश्री पीके सोमानी, जिला प्रबंधक एनएस पवार, प्रबंधक (वित्त) अकील अहमद खान, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक आलोक जैन एवं देवास जिले की सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रबंधक उपस्थित थे।
कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष श्री परिहार ने गत वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी में किसानों को, संस्थाओं को एवं संबंधित विभागों को जो समस्या आई थी उन्हें गंभीरता से सुना एवं उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन के दौरान कृषकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करें एवं संस्था स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। किसानों को अवगत कराएं कि इस वर्ष उपार्जन हेतु नवीन पंजीयन कराया जाना आवश्यक है।