गुलाब की खेती पर किसान संगोष्ठी
कंजार्डा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना मूर्तरूप लेता दिखने लगा है, 2022 तक किसान समृद्ध होकर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनकर देश की मुख्य धारा का अंग होगा। सरकार नीतियां बनाकर आपको बताती है उन्ही नीतियां और योजनाओं के ही कारण आज हम कृषि विभाग की संगोष्ठी में सम्मिलित होकर वैज्ञानिकों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू हो रहे हैं।
उक्त उद्बोधन क्षेत्र के विकास की सोच रखने वाले विधायक श्री कैलाश चावला ने कंजार्डा में 97 लाख के सीसी रोड सुदूर सड़क योजना आंगनवाड़ी भवन जैसी महत्वपूर्ण कार्यो को ग्रामवासियों को समर्पित करते व्यक्त किये।
विधायक श्री चावला ने पठार पर गुलाब की खेती की पहल करने वाले किसान रतन मालवीय का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री चावला के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, मण्डल अध्यक्ष सुनील यजुर्वेदी, जनपद सदस्यद्वय प्रकाश धाकड़, किशोर पाटीदार, सरपंच श्रीमती गुड्डीबाई, भील मंडी डायरेक्टर प्रहलाद पटेल, हेमन्त भंडारी, कैलाश राठौर सहित कृषि विभाग के वैज्ञानिकद्वय डॉ. श्याम सारंग एवं डॉ. पचौरी, मंचासीन नरेंद्र व्यास, एसएचडीओ किशोर जोशी, एसएडीओ मनासा, किसान मित्र प्रकाश एवं सैकड़ों किसान सरपंच इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार व आभार कृषि विभाग आत्मा के बीटीएम आर.एस. लोधा ने व्यक्त किया।