Uncategorized

खेती से समाज तक आरसीएफ सक्रिय

Share

भोपाल। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से यूरिया का निर्माण व विपणन करती है। जो उज्जवला के नाम से कृषकों के बीच लोकप्रिय है। यूरिया के अलावा आरसीएफ ‘सुफलाÓ ब्राण्ड के काम्पलेक्स उर्वरक, जैविक उर्वरक, सूक्ष्म पौध पोषक तत्व व पानी में घुलनशील उर्वरक का निर्माण भी करती है।
आरसीएफ उर्वरकों के निर्माण व विपणन के साथ किसानों को उर्वरक के संतुलित उपयोग व नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी भी देता रहता है। कंपनी के मध्यप्रदेश प्रभारी श्री दीपक देशपांडे ने बताया कि आरसीएफ खेती में उन्नति के साथ-साथ कृषकों की सामाजिक उन्नति के लिये भी कार्य करती रहती है। प्रदेश में भी इस तरह की गतिविधियाँ पूरे वर्ष संचालित की जाती रहती हैं। इनमें कृषक संगोष्ठी, प्रक्षेत्र प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिनमें विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक कृषकों को संतुलित उर्वरक उपयोग का कृषि तकनीक की जानकारी देते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर सामाजिक उन्नति के लिये खेलकूद प्रतियोगिताएं स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। जिनमें कृषक अपने परिवार सहित भाग लेते हैं। श्री देशपांडे ने बताया कि आरसीएफ के उर्वरक निर्माण संयंत्र महाराष्ट्र के ट्राम्बे व थाल में स्थित हैं। मध्यप्रदेश कंपनी के प्रमुख कार्यक्षेत्र में शामिल है। कंपनी का हमेशा प्रयास रहता है कि प्रदेश के किसानों को आरसीएफ का उर्वरक निरंतर निर्बाध रूप से प्राप्त होते रहें। जिससे उन्हें उनकी फसल का अधिकाधिक उत्पादन मिल सके।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *