खरीफ फसल बोनी की तैयारी बैठक
सीधी। कलेक्टर सीधी विशेष गढपाले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे कृषि आत्मा, मत्सय, विपणन से सम्बन्धित बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए खाद, बीज एवं उर्वरक तत्वों से सम्बन्धित बैठक में कलेक्टर द्वारा सुझाव दिया गया। आयोजित बैठक में खाद, बीज का भण्डारण पिछले वर्ष की तुलना में अधिक भण्डारण करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि मिट्टी का परीक्षण जिले के हर क्षेत्र से लेकर परीक्षण करायें। अधिकारियों द्वारा ग्रामीण कृषकों को मौके पर सुझाव दिया जाय कि इस वर्ष कौन सी फसल कब और किस मौसम में बोनी करें, ग्रामीण कृषकों को मांग अनुसार अच्छे किस्म के खाद बीज और कीटनाशक दवाओं का समय पर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की योजनानुसार लाभान्वित करें। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर उनका एक दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिये गये। कृषि से सम्बन्धित आगामी बैठकों में अनिवार्य रूप से जानकारी सहित उपस्थित होने का निर्देश दिये गये, विपणन एवं केन्द्रीय बैंक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि खादा, बीज, भण्डार और वितरण कराना सुनिश्चित करें।