खण्डवा जिले में किसानों को दी रबी फसलों की जानकारी
खण्डवा। जिले में आत्मा पी.पी. पार्टनर के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा खालवा विकासखंड के ग्राम झिरन्या, छैगांवमाखन के ग्राम सहेजला एवं पंधाना के ग्राम खिराला में फार्म स्कूल आयोजित किये गये। ग्राम झिरन्या में कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा के वैज्ञानिक डॉ. सुभाष रावत ने रबी सीजन फसल की किस्में एवं बुवाई का समय और बीज की मात्रा पर किसानों को समझाईश दी।
श्री रावत ने बताया कि खेत में पौधों की संख्या कम होगी तो गेहू्ं के पौधों में कल्लों की संख्या अधिक होगी और पैदावार भी अच्छी मिलेगी। छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम सहेजला में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अनोखीलाल मालवीय ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया, श्री मालवीय ने बताया कि किसान अधपका खाद तैयार करता है। यदि नाडेप टांका बनाकर जैविक खाद बनायें तो वह खाद हमें ज्यादा लाभ देगी। जबकि पंधाना विकासकंड के ग्राम खिराला में बी.टी.एम. शैलेन्द्र राठौर ने पूरी जानकारी से अवगत कराया, फार्म स्कूल में खालवा वि.खं. के प्रभारी बी.टी.एम. लवकुश पटेल, पंधाना विकासखंड के एटीएम भागीरथ पटेल एवं छैगांवमाखन विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.आर. सिलावट एवं श्री राकेश जमरे उपस्थित रहे। के.जे. एजुकेशन सोसायटी से रामस्वरूप लौवंशी उपस्थित थे।