के.जे. एजुकेशन सोसायटी द्वारा रबी में कृषि प्रदर्शन सामग्री वितरित
बालाघाट। जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के साथ आत्मा पी.पी. पार्टनर के.जे. एजुकेशन सोसायटी द्वारा गत दिवस प्लाट प्रदर्शन, कृषि आदान सामग्री वितरित कर खेत पाठशाला, समूह निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.एल. नाकतोड़े, कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि अधिकारी श्रीमती प्रतिभा टेम्भरे, श्रीमती सरोज धुर्वे, श्री विनय उइके, श्रीमती नेहा चन्द्रावर, श्री प्रमोद नाकतोड़े व सोसायटी से देवेन्द्र दुबे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में किसानों के हित में आत्मा योजनान्तर्गत कई गतिविधियों का संचालन कर कृषकों में नवाचार की ऊर्जा मिली है, जिसमें किसानों में रबी फसल के अनुरूप सभी किस्मों का संचय कर अच्छे बीज का चुनाव कर एवं उसे उपचारित कर अच्छा उत्पादन लिया जा सके।
डॉ. सी.एल. नाकतोड़े ने कृषकों को गेहूं, चना, अलसी, सरसों, मसूर लगाने की सलाह दी। समय पर बुवाई हो जाने पर उत्पादन में वृद्धि होगी। किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि काफी सराहनीय कदम साबित हो रहा है। जैविक खेती में गेहूं एस.डब्ल्यू.आई. पद्धति का प्रयोग कर रहे जिससे कसानों को उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। कृषि विभाग के सरकारी तंत्र भी इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं और विकासखंड स्तर पर संगोष्ठी आयोजित कर किसानों में अच्छी जागरुकता देखी जा रही है।