Uncategorized

केन्द्रीय योजनाओं का पूरा लाभ मिले : श्री शिवराज सिंह

Share

नीति आयोग में उप-समूह की बैठक
भोपाल। मुख्यमंत्री एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के युक्तियुक्तकरण के लिये गठित नीति आयोग की मुख्य मंत्रियों के उप-समूह के संयोजक श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में नीति आयोग में उप-समूह की बैठक ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगढिय़ा, कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिन्धुश्री खुल्लर, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा भी इस अवसर पर उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता को केन्द्रीय योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दिलाने के लिए इसे युक्तियुक्त बनाना हम सबका उद्देश्य है। भारत एक विशाल देश है तथा विभिन्न प्रदेश की अपनी-अपनी आवश्यकताएँ और प्राथमिकताएँ हैं। अत: केन्द्रीय योजनाओं का उपयोग राज्य विशेष की आवश्यकता के अनुरूप उपयोगी हो इसके लिये उनका लचीला होना बहुत जरूरी है।
बैठक में केन्द्र पोषित फ्लेगशिप योजनाओं मसलन स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि सिंचाई विकास योजना, सर्वशिक्षा अभियान आदि 17 योजना पर सम्बन्धित केन्द्रीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने योजनाओं के मौजूदा स्वरूप, क्रियान्वयन की प्रक्रिया, राज्यों की भूमिका तथा हिस्सेदारी और केन्द्रीय अनुदान आदि पर दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से विस्तृत जानकारियाँ दीं।
बैठक में स्कूल शिक्षा, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता, नगरीय कल्याण, कृषि शोध एवं शिक्षा, जल-संसाधन, नदी विकास तथा महिला एवं बाल-कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं पर भी राष्ट्रीय परिदृश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *