कृृषि उत्पादन वृद्धि पर परिचर्चा

Share

खण्डवा। विगत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा में समन्वित कृृषि से उत्पादन वृद्धि पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में कृृषि विभाग के श्री जयपाल, श्री डी.के.तारे पशुपालन विभाग के डा. अक्षय निगम, उद्यानिकी विभाग के श्री जे.एल.जैन, कृृषि अभियांत्रिकी विभाग के श्री बी.एस. दलोदिया, बीज प्रमाणीकरण के अधिकारी श्री नरोलिया, कृृषि आदान डीलर्स श्री आशीष भंसाली तथा श्री हरविंदर सिंह होरा एवं प्रगतिशील कृृषक श्री एस.एस.चौरे, आशीष बरोले, श्री भगवान दगड़ू, श्री वासुदेव, श्री राजेन्द्र प्रजापति आदि के साथ कृृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
डॉ. डी.के.वाणी, कार्यक्रम समन्वयक ने परिचर्चा के उद््देश्य को स्पष्ट करते हुए मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में निपटने हेतु कार्ययोजना बनाकर नवीन तकनीकों के समावेश पर जोर दिया।
सहायक संचालक कृषि श्री जयपाल पटेल ने शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ लेने हेतु जोर दिया। उद्यानिकी विभाग के श्री जवाहरलाल जैन ने पॉली हाउस बनाने, प्याज के बीजों की उपलब्धता आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपेश जैन ने किया व डॉ. सुभाष रावत ने आभार व्यक्त किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *