Uncategorized

कृषि विज्ञान मेले में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री पटवा ने कहा

देवास। किसान खेती की उन्नत तकनीकों का उपयोग कर फसल उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने के तरीके अपनाएं। इसके लिए रासायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के स्थान पर जैविक खाद एवं जैविक दवाओं का उपयोग एवं उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग करें।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र पटवा ने कृषि उपज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में ये बात कही। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी, विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सिंह, कृषक जगत के श्री सचिन बोंद्रिया, उपसंचालक आत्मा श्री यू.एस. जादौन, श्री एम.एल. वास्केल के अलावा कृषि वैज्ञानिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे। श्री पटवा ने किसानों से कहा खेती का लेखा-जोखा रखें, इससे पता रहेगा कितनी लागत आई, कितनी आमदनी हुई तथा कितना लाभ हुआ। श्री जोशी ने कहा वैज्ञानिकों द्वारा बताई जाने वाली नवीन कृषि तकनीकों को अपनाकर अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करें। श्री शर्मा ने कहा उद्यानिकी फसलों की खेती कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की तकनीक हर खेत में पहुंचे। वैज्ञानिक कम पानी में पकने वाली एवं कम बीमारी वाली किस्मों की खोज में लगे हैं। जैविक खाद एवं जैविक दवाओं का प्रयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें। मेले के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव श्रीमती कंचन जैन, उपसंचालक उद्यानिकी डॉ. तोमर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान श्री राकेश जाट (कमलापुर), श्री धर्मेंद्रसिंह राजपूत (छोटी चुरलाय), श्री आशीष शर्मा (करनावद) एवं श्री आनंद नागर (बरोठा) को सम्मानित किया गया। संचालन श्री मनोज दुबे तथा आभार परियोजना संचालक आत्मा श्री यूएस जादौन ने माना।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *