Uncategorized

कृषि महोत्सव संगोष्ठी सम्पन्न

Share

नरसिंहपुर। स्थानीय पी.जी. कालेज के आडिटोरियम हाल में कृषि-महोत्सव 2015 विकासखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी एवं जन कल्याण कृषि मेला का आयोजन आत्मा परियोजना संचालक द्वारा किया गया इस एक दिवसीय कृषि महोत्सव को कलेक्टर श्री नरेश पाल के उद्बोधन के साथ आरंभ किया गया। कार्यक्रम में सांसद सिवनी श्री फग्गनसिंह कुलस्ते सांसद होशंगाबाद श्री उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री ठा. रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप भाई, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजदार तेंदुखेड़ा विधायक श्री संजय शर्मा, नरसिंहपुर विधायक श्री जालम पटेल, गोटेगांव विधायक कैलाश जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना दुबे, पुलिस कप्तान श्री मुकेश श्रीवास्तव श्री जे.के. सिंह उपसंचालक, कृषि वरिष्ठ वैज्ञानिक डी.के. पहलवान, एस.के. निगम, ए.के. नायक, एस.डी.एम. लता पाठक, सुनील कोठारी आदि गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही तथा कृषि से संबंधित अपने अनुभव की जानकारी जिले के आये 200 कृषकों को दी। श्री संजय शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन जुताई को वृहद स्तर पर प्रोत्साहन किये जाने हेतु हलधर योजना के अंतर्गत खेतों की गहरी जुताई कार्य में लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000 रु. प्रति हेक्ट. तक अनुदान का लाभ कृषकों को शासन द्वारा दिया जा रहा है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *