Uncategorized

कृषि तकनीकी सप्ताह सम्पन्न

Share

शाजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर द्वारा गत दिनों तकनीकी सप्ताह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री शिवनारायण पाटीदार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाजापुर थे। अध्यक्षता श्री संजय दोशी उपसंचालक कृषि ने की। विशेष अतिथि श्री आर. पी. एस. नायक, परियोजना संचालक, आत्मा, श्री लक्ष्मीकांत माहेश्वरी अध्यक्ष, जन अभियान परिषद, डॉं एस. के. अंबावतिया, पशुचिकित्सा अधिकारी, श्री जुझारसिंह किसान संघ, गुलाना एवं श्री शरद भंडावत, प्रगतिशील किसान थे।
प्रारंभ में केन्द्र के प्रभारी डॉ. राजीव उमट द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने केन्द्र पर फसल संग्रहालय में प्रदर्शित तकनीकियों को ज्यादा से ज्यादा कृषकों को देखने एवं अपनाने का आहवान किया। डॉ. उमट ने कहा कि कृषि तकनीकी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सहयोग से कृषि संगोष्ठियां, कृषक प्रशिक्षण, कृषक सम्मेलन, कृषक जागरूकता अभियान एवं सेमीनार, केन्द्र पर एवं जिले के अन्य ग्रामों में आयोजित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि श्री शिवनारायण पाटीदार द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर के द्वारा किसानों के लिए कृषि तकनीकी सप्ताह मनाने की पहल को कृषकों के लिए उपयोगी बताया, इस सप्ताह के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा प्रशिक्षण, कृषि महाविद्यालय, सीहोर की रावे छात्राओं को प्रशिक्षण, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा विभिन्न ग्रामों में कृषक क्लब का गठन एवं प्रशिक्षण, परियोजना संचालक, आत्मा द्वारा कृषक संगोष्ठी, ग्राम डुंगलाय एवं मंडलखां, शुजालपुर पर कृषक जागरूकता अभियान एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा जिले के लगभग 20 गांवों में किसान सशक्तिकरण अभियान हेतु कृषक सम्मेलन आयोजित किए गए।

म.प्र. में उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान प्रारंभ

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *