कृषि तकनीकी सप्ताह का समापन
सीहोर। सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां, जिला – सीहोर द्वारा कृषि तकनीकी सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, जिला – सीहोर में कृषक सेमिनार सह भ्रमण विषय: समन्वित कृषि प्रणाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर भी उपस्थित रहीं। आपने अपने उद्बोधन में कृषकों को वर्तमान मौसम को दृष्टिगत रखते हुए एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाने हेतु प्रेरित किया। श्री संदीप चौहान, वैज्ञानिक ने कृषि तकनीकी सप्ताह अन्तर्गत सम्पादित गतिविधियों जैसे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक संगोष्ठी, कृषक सेमिनार, कृषक भ्रमण, प्रक्षेत्र दिवस व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता अभियान आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. उपेश कुमार, वैज्ञानिक, श्री ए. के. साहू, वैज्ञानिक, श्री संजय पटवा, प्रक्षेत्र प्रबन्धक, डॉ. एस. सी. कांटवा, वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में केन्द्र द्वारा अंगीकृत गोद ग्राम बिछिया, विकासखण्ड – सीहोर के कृषक श्री कृपाल सिंह दांगी ने अपने अनुभवों बताये।