Uncategorized

कृषि की आय को दुगुना करना अभियान का मुख्य लक्ष्य : श्री शुक्ला

धार। शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2016 से 31 मई 2016 तक ”ग्राम उदय से भारत उदय अभियानÓÓ का क्रियान्वयन जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सघन रूप से चलाया जा रहा है। धार जिले में विशेष ग्राम सभा के आयोजन उपरांत अब तीन चरणों में ग्राम संसद आयोजित की जा रही है। यह बात जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला ने व्यक्त की। श्री शुक्ला ने कहा कि कृषि आधारित अन्य विभागीय योजनाओं पर चर्चा एवं कार्ययोजना बनाई जाएगी। 23 मई से 31 मई तक अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की जानकारी ग्राम संसद के सामने दी जाएगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी 27, 28 व 29 अप्रैल को 08 जनपदों धार, तिरला, नालछा, उमरबन, धरमपुरी, गंधवानी, बाग एवं मनावर की ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवीन्द्र चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बिहारी सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री ब्रजेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण व अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements