कृषि आदान विक्रेताओं को क्रेश कोर्स के बाद मिलेगा लायसेंस
नई दिल्ली। रसायनिक कीटनाशक, खाद एवं बीज विक्रेताओं के संगठन ऑल इंडिया संघ के प्रतिनिधि मंडल की केन्द्रीय प्रमुख सचिव (कृषि) डॉ. एस.के. पटनायक के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कीटनाशक के पुराने लायसेंसधारी व्यापारियों के लिए एक अल्पावधि कोर्स के बाद अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस अल्पावधि कोर्स में कृषि आदान के साथ मिट्टी परीक्षण करने व फसल बीमा योजना के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे विक्रेता इन कार्यों के लिए एजेन्ट के रूप में भी कार्य कर सकेंगे।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने ऑल इंडिया संघ को पत्र के माध्यम से 22 फरवरी तक अखिल भारतीय स्तर पर कीटनाशक विक्रेताओं की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संघ ने अधिकारियों को खाद व बीज लायसेंसिंग प्रणाली में भी संशोधन के सुझाव दिये हैं।