कृषकों के सहयोग का परिणाम है शुगर फैक्ट्री को अवॉर्ड : श्रीमती किशोरीदेवी
बुरहानपुर। नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, नवलनगर के पिराई सत्र 2016-2017 हेतु बॉयलर प्रज्वलन कार्यक्रम कारखाने कार्यक्षेत्र के ग्राम अम्बाड़ा के गन्ना उत्पादक कृषक श्री संतोष मनोहर अप्पा, सपत्निक के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में कारखाने की अध्यक्ष श्रीमती किशोरीदेवी ठाकुर ने कहा कि कारखाना कार्यक्षेत्र के कृषकों द्वारा दिए जा रहे सहयोग का परिणाम है कि कारखाने को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट को-ऑप्रेटिव शुगर फैक्ट्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया है और गन्ना उत्पादक कृषकों से अधिक से अधिक गन्ना लगाने की अपील की गई। कारखाने के संचालक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ठा. विरेन्द्र सिंह ने किसान भाईयों को दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए अपनी भावी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उक्त अवसर पर कारखाने के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश दीना महाजन, संचालक गण सर्वश्री कैलाश पाटील, रमेश महाजन, नरेन्द्रकुमार पटेल, नारायणराव पाटील, दश्रु महाजन, श्रीमती पार्वती बाई पालेकर, कुसुमबाई सम्भाजी पाटनकर, रामराज रामकिशन, ठा. सुरेन्द्रसिंह जनपद सदस्य, पं. तेजपाल भट्ट, यूवा नेता हर्षित सिंह व प्रत्यायुक्तगण, प्रतिनिधिगण, भारी संख्या में क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकगण तथा कारखाने के प्रबंध संचालक श्री सी.एस.डावर तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।