कृषकों का दल हाईटेक खेती देखने महाराष्ट्र गया
विदिशा। आत्मा परियोजनान्तर्गत अंतर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण हेतु जिले से 42 कृषकों का दल जैन इरीगेशन सिस्टम जलगांव (महाराष्ट्र) रवाना हुआ। कृषक प्रशिक्षण दल को श्री तोरणसिंह दांगी जिला पंचायत अध्यक्ष विदिशा, श्री वीरसिंह पवार विधायक कुरवाई, श्री अनिल सुचारी कलेक्टर जिला विदिशा एवं श्री पी.के. चौकसे उप संचालक कृषि ‘सह’ परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। श्री पी.के. चौकसे उप संचालक कृषि ‘सह’ परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा द्वारा बताया गया कि कृषक जैन इरीगेशन सिस्टम जलगांव (महाराष्ट्र) में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जैन इरीगेशन सिस्टम विश्व स्तरीय अग्रणी संस्थान है जहां पर कृषक ड्रिप सिंचाई, टिश्यू कल्चर तकनीक द्वारा पौध उत्पादन एवं पाईप निर्माण आदि गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग से संबंधित विषयों पर प्रत्यक्ष अवलोकन तथा मूल्य संवर्धन के बारे में भी विस्तृत जानकारी कृषकों को दी जायेगी। कृषक प्रशिक्षण दल के साथ नोडल अधिकारी श्री अरूण प्रताप सिंह उप परियोजना संचालक आत्मा जिला विदिशा एवं सहायक कर्मचारी श्री विशाल सिंह यादव सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा विकासखण्ड लटेरी थे।