Uncategorized

किसानों ने सीखी हायब्रिड धान बनाने की विधि

Share

बालाघाट। के. जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा खरीफ 2016 की गतिविधि जिले के बाहर प्रशिक्षण एवं अंदर भ्रमण जैसे कार्यक्रम संचालित किये गये और कृषकों की रूचि अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर में प्रशिक्षण दिलाया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. रश्मि शुक्ला ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए मिट्टी परीक्षण कैसे करें, खेत के चार कोने से मिट्टी एकत्रित कर उसे सुखाने के लिए किसानों को सलाह दी। अच्छे किस्म के बीज खरीदें जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके साथ ही एकीकृत पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए डॉ. दिनेश सिंह ने किसानों को मल्चिंग द्वारा टमाटर की खेती करने के उपाय बताये एवं ग्रीन हाउस शेडनेट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित ग्राम मानेगांव, जत्ता, बोडून्दाकलां के प्रगतिशील कृषक श्री दिलीप बोपचे, श्री रामचरण मरकाम, श्रीमती हेमलता कामड़ी ने वैज्ञानिकों द्वारा दी गई। जानकारी को बड़े रूचिपूर्वक ग्रहण कर आभार व्यक्त किया साथ कृषि संस्थान के.जे. एजुकेशन सोसायटी के प्रयास से यह प्रशिक्षण कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में दिया गया। खेती की नवीन तकनीक की जानकारी व अंतरवर्तीय फसलों पर भी सरलतापूर्वक उत्पादन में वृद्धि करने के तकनीक बताये।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *