Uncategorized

किसानों ने सीखी उन्नत तकनीक

Share

बड़वानी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. शासन की पी.पी. पार्टनर के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल ने बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली एवं पानसेमल विकासखंडों के चयनित ग्रामों में रबी सीजन की प्रदाय गतिविधियां आयोजित कर ली हैं।

जिले के अन्दर भ्रमण प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी में आयोजित किया गया। यहां वैज्ञानिक डॉ. डी.के. जैन, डॉ. अमीता शर्मा$, डॉ. नीरजा पटेल एवं प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के श्री एस.एल. पवार ने जानकारी दी।

जिले के बाहर कृषि विज्ञान केन्द्र खरगोन के वैज्ञानिक डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. वी.के. मित्तौलिया ने बताया। कृषकों ने गुरुकृपा नर्सरी अंजड़ एवं खरगोन जिले में पपीता, केला, मिर्च, कपास आदि फसलों को देखा। समूह एवं आवासीय प्रशिक्षण में पानसेमल विकासखंड के मालकातर से ग्रा.कृ.वि. अधि. श्री बी.आर. जैन एवं प्रगतिशील कृषक श्री सुनील शर्मा ने कद्दू फसल लगाने तकनीक एवं समूह के माध्यम से बाजार में विक्रय की जानकारी दी। सेंधवा विकास क्षेत्र के ग्राम गेरुघाटी में जलसंवर्धन विशेषज्ञ श्री भूपेन्द्र टेगोर ने जलसंर्धन का तरीका बताया। निवाली विकासखंड के ग्राम कानपुरी में सहा. तकनीकी प्रबंधक श्री एम.एल.पटेल ने विस्तार से जानकारी दी।बड़वानी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. शासन की पी.पी. पार्टनर के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल ने बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली एवं पानसेमल विकासखंडों के चयनित ग्रामों में रबी सीजन की प्रदाय गतिविधियां आयोजित कर ली हैं। वैज्ञानिक डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. वी.के. मित्तौलिया ने बताया। कृषकों ने गुरुकृपा नर्सरी अंजड़ एवं खरगोन जिले में पपीता, केला, मिर्च, कपास आदि फसलों को देखा। समूह एवं आवासीय प्रशिक्षण में पानसेमल विकासखंड के मालकातर से ग्रा.कृ.वि. अधि. श्री बी.आर. जैन एवं प्रगतिशील कृषक श्री सुनील शर्मा ने कद्दू फसल लगाने तकनीक एवं समूह के माध्यम से बाजार में विक्रय की जानकारी दी। सेंधवा विकास क्षेत्र के ग्राम गेरुघाटी में जलसंवर्धन विशेषज्ञ श्री भूपेन्द्र टेगोर ने जलसंर्धन का तरीका बताया। निवाली विकासखंड के ग्राम कानपुरी में सहा. तकनीकी प्रबंधक श्री एम.एल.पटेल ने विस्तार से जानकारी दी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *