काली मिर्च का उत्पादन बढऩे की संभावना
बंगलुरू। अनुकूल हालात रहने से काली मिर्च की पैदावार में मौजूदा वित्त वर्ष में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है जबकि इलायची के उत्पादन में आंशिक गिरावट आ सकती है।
मसाला बोर्ड की अनुसंधान निदेशक ए बी रमाश्री का कहना है कि काली मिर्च के सभी उत्पादक राज्यों में पैदावार बढऩे के हालात दिख रहे हैं। दक्षिणी राज्यों में काली मिर्च की फसल भी इस बार बेहतर हुई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2016-17 के दौरान काली मिर्च के उत्पादन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।