कलेक्टर श्री जैन द्वारा डेम व नहरों का अवलोकन
छिन्दवाड़ा। चौरई क्षेत्र में रबी की सिंचाई के लिये पेंच डेम से पानी की मांग को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री जे.के. जैन ने डब्ल्यू.आर.डी. के कार्यपालन यंत्रियों के साथ माचागोरा डेम व नहरों का अवलोकन किया। उन्होंने सर्वप्रथम चौरई के पास हतौड़ा ग्राम में निर्माणाधीन नहर को देखा। ग्राम हतौड़ा के पास 3-4 किमी का टनल भी बनकर तैयार हो गया है और कहीं-कहीं नहर निर्माण का कार्य भी जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर ई.ई.पेंच श्री गुप्ता ने बताया कि सिंचाई की मांग को देखते हुये एक क्यूमेक्स पानी छोड़ा जायेगाÓ धीरे-धीरे यह मात्रा बढ़ाई जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध हो जायेगा। इस दौरान ई.ई. नहर श्री राजीव फिरके व ई.ई. पुनर्वास श्री जैन सहित संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. व तहसीलदार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने चौरई रेस्ट हाउस में चौरई विधायक श्री पं. रमेश दुबे से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना। इस दौरान विधायक ने केकडा जलाशय बिछुआ से नीलकंठ व परसगांव को पानी नहीं मिलने पर उचित कार्यवाही की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से बात कर उक्त गांव के निवासियों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने और इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिये। उन्होंने एस.डी.एम. चौरई को इसका फालोअप करने को कहा।