कलेक्टर ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा
होशंगाबाद। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में जिले के 128 गेहूं खरीदी केन्द्रों में चल रही गेहूं खरीदी व गेहूं परिवहन की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सहकारी समिति कांद्राखेड़ी में गेहूं खरीदी के अनुपात में गेहूं के परिवहन में लापरवाही बरतने पर प्रबंधक एवं सुपरवाइजर डी.पी.वर्मा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कांद्राखेड़ी में गेहूं का उठाव 60 प्रतिशत ही हो पाया है जोकि अनुपात में काफी कम है। कलेक्टर ने गेहू उपार्जन की समीक्षा के दौरान पाया कि दूरदराज की समितियों में गेहूं परिवहन की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन सड़क किनारे की समितियों में गेहूं परिवहन तेज गति से हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूरदराज के क्षेत्रो में गेहूं परिवहन हेतु गाडिय़ों का भेजना सुनिश्चित करें इस हेतु ट्रांसपोर्टरों के लिए भी निर्देश जारी किये जाएं। कलेक्टर ने गेहूं परिवहन व उसे गौदाम तक पहुँचाने के लिए आवश्यकतानुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की।