Uncategorized

उर्वरक सचिव श्री विश्नोई आरसीएफ में

मुम्बई। श्री अनुज कुमार विश्नोई आईएएस सचिव उर्वरक भारत सरकार ने गत सप्ताह आरसीएफ लि. के ट्रॉम्बे संयंत्र का अवलोकन किया। कम्पनी के सीएमडी श्री आरजी राजन ने आपको प्लांट ऑपरेशन की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री अशोक घसघसे निदेशक विपणन, श्री सीएमटी ब्रिटो डायरेक्टर टेक्निकल, श्री सुरेश वारियर डायरेक्टर वित्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उर्वरक सचिव श्री विश्नोई ने आरसीएफ के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन की प्रशंसा की।

Advertisements