मन्दसौर। कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2015 के लिये उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण हेतु शासन द्वारा जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हंै। जिले के प्रत्येक डबल लाक में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। समितियों को अपने यहां भण्डारण कराकर किसानों को वितरित किया जाना है। 31 मई के पूर्व कृषक बन्धु अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक अपनी समिति से उठाव करे,ताकि खरीफ मौसम के दौरान उर्वरकों की किल्लत से बचाव हो सके।