Uncategorized

उज्जैन में कृषि विज्ञान मेला हुआ

Share

उज्जैन। विगत दिनों उज्जैन में आयोजित होने वाले कृषि विज्ञान मेले का समापन कृषि उपज मंडी प्रांगण में श्री पारसचंद जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला अध्यक्ष कृषि उपज मंडी की अध्यक्षता एवं श्री कैलाश पाटीदार अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग, श्री बहादुर सिंह चौहान विधायक महिदपुर के विशेष आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम नीलमसिंह चौहान परियोजना संचालन ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत श्री कविन्द्र कियावत कलेक्टर एवं अध्यक्ष मेला समिति ने उपस्थित कृषकों से कृषक खेत पाठशाला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने का आह्वान किया। श्री कैलाश पाटीदार अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग ने उपस्थित कृषकों से जैविक खेती पर चर्चा की, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला अध्यक्ष कृषि उपज मंडी उज्जैन ने उपस्थित कृषकों से अपने कृषि उत्पाद को मंडी प्रांगण में ही बेचने एवं बिचौलियों से बचने की सलाह दी। शिक्षा मंत्री श्री पारसचंद जैन ने इस अवसर पर उज्जैन जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ द्वारा मेला आयोजन में महति भूमिका निभाई उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष लेखराज खत्री, सचिव संजय रघुवंशी व महासचिव केदार बंसल को पुरस्कार स्वरूप मोमेन्टो तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन के अवसर पर एस.पी.उज्जैन, श्री आर.के. वर्मा, आत्मा सदस्य मदन सांखला, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, ए.के. दीक्षित, आर.सी. आरोलिया, डी.एस. ठाकुर, आर.एस. गुजराती तथा एलएन जाटव सहित उज्जैन जिले के विभिन्न विकासखंडों से पधारे सैकड़ों किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री कमलेश कुमार राठौर ने माना।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *