Uncategorized

उज्जैन जिले के प्रथम कृषि उद्यानिकी क्लीनिक का शुभारंभ

Share

उज्जैन। 68वें गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रथम नि:शुल्क कृषि-उद्यानिकी क्लीनिक एवं कृषक सलाह केंद्र का शुभारंभ श्री सतीश जी मालवीय, विधायक घट्टिया के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री राजेन्द्र वशिष्ठ नेता प्रतिपक्ष न.पा.नि. उज्जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री वीरेन्द्र कावडिया, सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रदेश महामंत्री वैश्य महासम्मेलन श्री रघु पाटीदार संचालक मंडी, श्री दिग्गविजयसिंह कुमार्डी, सदस्य प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपस्थित थे।
श्री आर.पी. शर्मा से.नि.सहा. संचालक उद्यानिकी ने कृषि क्लीनिक के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। क्लीनिक में श्री आर.पी. शर्मा, सेनि. सहा. संचालक उद्यानिकी, श्री आर.के. शुक्ला, सेनि.सहा. संचालक कृषि सहित अन्य साथियों द्वारा सेवायें दी जायेगी। श्री आर.पी. शर्मा ने कहा किसानों से विशेष अनुरोध है कि कृषि संबंधी पत्र-पत्रिकाएं जैसे- कृषक जगत आदि जिसमें कृषि वैज्ञानिकों के समय-समय पर खेती संबंधी उपयोगी जानकारियाँ होती हैं का नियमित पठन-पाठन करना चाहिए।
विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रयासरत है। मैं भी कृषकों की उन्नति के लिये समर्पित होकर प्रयास करूंगा।
कृषि वैज्ञानिक द्वय डॉ. दिवाकर सिंह तोमर एवं डॉ. दिलीप सूर्यवंशी, कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन ने उपस्थित किसानों को जैविक खेती के लाभ तथा कीटनाशकों के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीसुबोध पाठक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने किया तथा आभार श्री आर.पी. शर्मा ने माना।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *