इस वर्ष चीनी उत्पादन बढऩे की उम्मीद
मुंबई। इस वर्ष चीनी की बढ़ती कीमतों से निजात मिलने के आसार हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने गत दिनों कहा कि चीनी उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले करीब दो प्रतिशत बढ़कर अब तक 7.87 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है। इस्मा के मुताबिक उ.प्र. और कर्नाटक जैसे राज्यों में गन्ने की पेराई जल्द शुरू होने के कारण चीनी के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। संगठन ने कहा, ‘चीनी मिलों ने इस साल गत 15 नवंबर तक 7.87 लाख टन का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन की तुलना में 15,000 टन अधिक है। पिछले साल इस दौरान 7.72 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।Ó चीनी विपणन सत्र अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल सितंबर महीने तक चलता है। इस्मा ने कहा कि उत्पादन में इजाफा इस कारण हुआ कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में चीनी मिलों ने गन्ने की जल्दी पेराई शुरू कर दी। संगठन ने कहा कि गत 15 नवंबर तक 222 चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई का काम शुरू कर दिया, जबकि चीनी सत्र 2015-16 की समान अवधि तक 175 मिलों ने पेराई शुरू की थी।