Uncategorized

इस्तांबुल में जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने गत दिनों इस्तांबुल में जी.20 के कृषि मंत्रियों की बैठक के अवसर पर यूरोपीय संघ के कृषि आयुक्त श्री फिल होगन से मुलाकात की। दोनों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। श्री सिंह ने भारतीय आम के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए श्री होगन को धन्यवाद दिया और जल्दी से जल्द भारतीय करेला, लौकी, भिंडी आदि सहित अन्य सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे को हल करने का आग्रह किया।
श्री सिंह ने जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक के मौके पर अपने कनाडाई समकक्ष श्री जरमन रिट्ज से भी मुलाकात की। दोनों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने भारत में कम लागत, ऊर्जा के क्षेत्र में कुशल और पारिस्थितिकी टिकाऊ कोल्ड चेन प्रौद्योगिकियों के लिए कनाडाई व्यावसायिक उद्यमों की विशेषज्ञता की मांग की और इस क्षेत्र में कनाडा को निवेश के लिए आमंत्रित किया। शीघ्र ही दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे ले जाने के लिए संयुक्त कार्य समूह की चौथी बैठक की तारीख तय करने के लिए दोनों में सहमति बनी।

Advertisements