इफको ने दिया स्वच्छ व स्वस्थ भारत का नारा
रीवा। देश की अग्रणी उर्वरक उत्पादक संस्था इफको ने ग्राम देवगांव में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जयनारायण शर्मा वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इफको रीवा ने स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत ग्राम देवगांव को कचरा कुंडी भेंट की व ग्राम में साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉॅ. आर.के. शर्मा ने कृषकों को नियमित स्वच्छता अपनाने की सलाह दी व इफको को कृषकों के सामाजिक सरोकार से जुड़ी कृषक हितैषी संस्था बताया। कार्यक्रम का आयोजन श्री सौरभ पाण्डेय क्षेत्रीय अधिकारी इफको रीवा ने किया। कार्यक्रम में देवगांव के नवनिर्वाचित सरपंच सत्यदेव पटेल व ग्रामवासी श्री जगदीश पटेल व श्री सुखलाल पटेल ने विशेष योगदान दिया।