State News (राज्य कृषि समाचार)

इंदौर में चार दिवसीय कृषि मेला सम्पन्न

Share

इंदौर। कृषि महाविद्यालय, इंदौर परिसर में म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ तथा इन्फोलाइन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में चार दिनी कृषि मेला ‘एग्रो इंडियाÓ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार ने कहा उन्नत तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाने सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी करना चाहिए। विधायक श्री राजेश सोनकर ने कहा मेला किसानों के लिए लाभदायक होगा। विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने कहा आज जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। पूर्व कृषि संचालक डॉ. जीएस कौशल ने कहा खेती की उन्नत तकनीकों एवं संसाधनों को सही वक्त पर किसानों के खेत तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य हो। किसान की सेहत ठीक रहेगी तो देश की समृद्धि और खुशहाली भी बनी रहेगी। बीज एवं खाद तथा कीटनाशक विक्रेताओं को सबसे पहले उसकी चिंता करना चाहिए। इस अवसर पर जेकेएनयू के डीन डॉ. एसके राव, इंदौर कृषि महा. के डीन डॉ. एएम राजपूत, नेशनल सीड्स एसो. के वाईस प्रेसीडेंट एनपी पटेल, म.प्र. किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश पाटीदार, कृषि उप संचालक श्री आलोक मीणा एवं श्री राजेश चेलावत उपस्थित थे। स्वागत संघ अध्यक्ष सर्वश्री दिलीप बाकलीवाल, आरके अग्रवाल, सागर जैन, पारस जैन, आरके नागर, श्रीकृष्ण दुबे, विष्णु सुगंधी, दीपक त्रिवेदी, विनोद जैन, पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण पटेरिया, यूएस चौहान आदि ने किया। संचालन एसके कुलश्रेष्ठ ने किया। आभार माना प्रहलाद मिश्रा ने। मेले में जैविक किसान रवींद्र ठाकुर (सेमल्या चाऊ), आनंदसिंह ठाकुर (उमरिया खुर्द), भंवरसिंह आंजना (देपालपुर) एवं जयशंकर मुकाती (जामली) एवं विशेषज्ञ श्री नरेंद्रसिंह सिपानी का सम्मान किया गया। बीज, खाद एवं कीटनाशक विक्रेताओं की डायरेक्टरी ‘संपर्क-प्रेरणा-2015Ó का लोकार्पण भी अतिथियों ने किया। अंतिम दिन संयुक्त संचालक श्री एससी अग्रवाल एवं पूर्व उप संचालक वीके अग्रवाल के आतिथ्य में श्रेष्ठ स्टॉल्स लगाने के लिए कृषि महाविद्यालय इंदौर एवं वेस्टर्न सीड्स (बीज), कीटनाशक निर्माताओं में इन्डोफिल एवं शिपॉन केमिकल, उर्वरक के क्षेत्र में ओमेगा, कृषि संयंत्र निर्माताओं में पालसन एवं पोली प्लास्ट जैसे निर्माताओं को सम्मानित किया गया। मेले में तकनीकी सत्रों में बीजोत्पादन, उर्वरक, डेयरी उद्योग, रेशम उद्योग, जैविक खेती पर चर्चा हुई। चिंतन शिविर में अंचल से पधारे म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने विचार रखे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *