बदनावर। ”आत्मा” परियोजना के तहत विकासखण्ड बदनावर के उन्नतशील किसान श्री ईश्वरलाल पाटीदार ग्राम जाबड़ा को जिला स्तरीय प्रथम सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार – उद्यानकीय एवं श्री बालमुकुन्द पाटीदार ग्राम दत्तिगारा – कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार गणतंत्र दिवस 2017 को किला मैदान धार पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मालती पटेल, श्रीमान शुक्ल कलेक्टर धार परियोजना संचालक आत्मा श्री.पी.एल.साहूॅं, श्री मोहनलाल पाटीदार विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा, बदनावर द्वारा प्रदान किया गया।
Advertisements
- कृषक महिलाओं को प्रशिक्षण गहाई के बाद सही सुखाकर भंडारण करें
- श्री ईश्वरलाल पाटीदार सम्मानित