आईस-2016 इन्दौर में
इन्दौर। इन्दौर में इंडिया कोल्ड चेन एक्सपो 2016 (आईस) का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कोल्ड चेन सेगमेंट की दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां भाग लेने आ रही हैं। कोल्ड चेन की नई तकनीकों पर चर्चा करने के साथ ही इस इंडस्ट्रीज में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
आईस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रायवेट लि. के डायरेक्टर श्री अतुल खन्ना और एम.पी. कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट श्री हंसमुख जैन गांधी ने पत्रकारवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि आईस श्रृंखला का 8वां एक्सपो 16 व 17 दिसम्बर को इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। नेशनल सेंटर फॉर कोल्ड चेन डेवलपमेंट, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूलर डेवलेपमेंट व मध्यप्रदेश कोल्ट चेन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में कूलिंग इक्युपमेंट बनाने वाली कंपनियां, कोल्ड स्टोरेज आनर्स, रिफर ट्रक ऑपरेटर्स और इंपोर्टर एक्सपोर्टर भाग लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम में भारत के साथ ही अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, जर्मनी, डेनमार्क, मीडिल ईस्ट, की 70 कंपनी इस क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही तकनीक से रूबरू कराएगी। इन कंपनियों में केरियर, फिक, लियॉड, ब्लू स्टार, डेनफोस, किर्लोस्कर, टेसाल, इंफ्राकुल, पंचशील, मेटालेक्स, एसएसआई, टाटा सोलार, एचएलएम, सुरी एग्रो फ्रेश, कोल्ड चेन साल्युशन आदि प्रमुख हैं।
श्री अतुल खन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज से जुड़े देश व विदेश के उद्योगपतियों के बीच नेटवर्किंग के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है। इसके साथ ही इस क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा लाई जा रही योजनाओं की समीक्षा, कूलिंग की नई तकनीकों और व्यवसायगत चुनौतियों पर चर्चा करना है। कार्यक्रम में डेनफोस आईस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। यह अवार्ड इस सेगमेंट में नई उपलब्धि हासिल करने और इंडस्ट्रीज में अमू्ल्य योगदान देने वाली इंडस्ट्रीज को प्रदान किया जाता है।