आईएएस अधिकारियों की नई पद-स्थापना
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। श्री नीतेश कुमार व्यास को आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री फैज अहमद किदवई आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। श्री विवेक पोरवाल प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, श्री एम. सेलवेन्द्रन प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम तथा मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार) को प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, श्री रघुराज एम.आर. मुख्य कार्यपालन अधिकारी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (अतिरिक्त प्रभार) को प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम तथा मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार), श्रीमती जी.वी. रश्मि को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद तथा संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया है।
इसी प्रकार एक अन्य आदेश में श्रीमती नीलम शमी राव प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण (अतिरिक्त प्रभार) बनाया है। श्री व्ही.के. बाथम प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, संसदीय कार्य तथा आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा संसदीय कार्य विभाग का दायित्व सौंपा है।