आईएआई ने माइक्रो इरीगेशन में तेजी के लिये सुझाव सौंपे
नई दिल्ली। इरीगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सूक्ष्म सिंचाई के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिये प्रकाशित अध्ययन पुस्तिका का विमोचन श्री एस.के. पटनायक सचिव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी, आईएआई के अध्यक्ष श्री प्रीमल ओसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री रणधीर चौहान, श्री श्रीकांत गोयनका वरिष्ठ सदस्य व एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। एसोसिएशन ने ग्राण्टथार्नटन एवं एफ आईसीसीआई के साथ मिलकर भारत में सूक्ष्म सिंचाई के परिदृश्य एवं उसके विकास में तेजी लाने की संभावनाओं का अध्ययन कर 9 सुझावों पर आधारित पुस्तिका का प्रकाशन किया है।