Uncategorized

अपोलो पाइप्स का विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर। मेसर्स अपोलो पाइप्स लिमिटेड द्वारा डिलर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से अपोलो पाइप्स के महाप्रबंधक (विपणन) श्री राजीव गुप्ता, वितरक मे. मोहम्मद खंबाती एंड कं. के संचालक श्री हजिफा खंबाती विक्रय प्रबंधक श्री धर्मेंद्र नायर उपस्थित थे। श्री राजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में जानकारी दी, अपोलो पाइप्स लिमिटेड विश्व विख्यात ‘सुदेश समूहÓ की एक कंपनी है।

वर्तमान में कम्पनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 57,000 मैट्रिक टन है। प्रबंध निदेशक श्री समीर गुप्ता के युवा नेतृत्व में कंपनी नई ऊंचाईयां हासिल करती जा रही है। कंपनी भारत के अलावा विश्व के कई देशों में भी अपने उत्पाद निर्यात कर रही है।
श्री गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा हेतु अपोलो पाइप्स लिमिटेड ने भारतवर्ष में विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों में अपनी शाखाएं एवं डिपो स्थापित किये हैं। कंपनी रिजिड पी.वी.सी., एच.डी.पी.ई पाइप्स एवं कॉइल्स एच.डी.पी.ई., स्प्रिंकलर, इरीगेशन सिस्टम्स, कॉलम, केसिंग, एसडब्लूआर सी.पी.वी.सी. एवं यू.पी.वी.सी. पाइप्स एवं फिटिंग्स का उत्पादन कर रही है। एपीएल अपोलो ब्रांड भारत के प्रमुख पाइप उत्पादों में गिना जाता है।
श्री खंबाती ने अपोलो पाइप्स की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास व विक्रेताओं के प्रयासों से कंपनी ने मध्य भारत में उत्तरोत्तर प्रगति की है। श्री घर्मेन्द्र नायर ने म.प्र. के अग्रणी वितरक मेसर्स मोहम्मद खंबाती एंड कंपनी की टीम को उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु आभार प्रकट करते हुए डीलर्स को मोटरसाइकिल, सोने के सिक्के, एयर-कंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन आदि देकर पुरस्कृत किया।

Advertisements